Skip to main content
                        Hi friends Faruque khan
Exclusive: अलवर, हापुड़ की भीड़ की हिंसा पर NDTV की पड़ताल
Published: August 06, 2018 21:49 IST रवीश कुमार

17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने विस्तार से एक खाका पेश किया कि भीड़ की हिंसा को रोकने के लिए पहले और बाद में पुलिस क्या क्या करेगी. वैसे तो पुलिस के पास पहले से भी पर्याप्त कानूनी अधिकार हैं लेकिन क्या ऐसा हो रहा है. हमारे सहयोगी सौरव शुक्ला और अश्विनी मेहरा ने भीड़ की हिंसा के कुछ आरोपियों से बात की है. पुलिस की किताब में उनकी भूमिका कुछ और है मगर वे खुफिया कैमरे पर अपनी भूमिका कुछ और बताते हैं. मारने की बात भी स्वीकार करते हैं और उनकी बात में से वो ज़हर और नफ़रत भी झलकती है जो उनके दिमाग़ में भर दिया गया है. NDTV 24X7 के श्रीनिवासन जैन की टीम अपने कार्यक्रम ट्रूथ वर्सेज हाइप के लिए सौरव और अश्विनी मेहरा काम कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि सीधे मुख्य आरोपियों से मिलने के क्या जोखिम हो सकते हैं. फिर भी वे गए एक रिसर्चर बनकर. इनकी बातें इतनी भड़काऊ हैं कि कई बार सोचना पड़ा कि वो हिस्सा आप को दिखाएं या नहीं. इनकी सोच में ज़हर फैल चुका है. सत्ता के साथ और झूठी शान पर इतना भरोसा हो चला है कि वे आराम से बता रहे हैं कि कैसे मारा. कितना मारा. सौरव और अश्विनी की कहानी आप देखिए. इन दोनों ने हापुड़ और अलवर की घटना के दो आरोपियों से बात की है. इनकी बातचीत को अगर एक सैंपल के तौर पर भी लिया जाए तो भी एक सजग समाज को चिन्ता करनी चाहिए कि इन बातों से कहीं उसके अपने घर में कोई हत्यारा या दंगाई तो तैयार नहीं हो रहा है. यह बात मैं एक व्यापक संदर्भ में कह रहा हूं. यह बात भी स्पष्ट करना ज़रूरी है कि ये अभी आरोपी हैं और इन पर दोष साबित नहीं हुआ है. मगर सवाल उठता है कि क्या पुलिस की जांच सही है या फिर पुलिस अदालत के सामने सभी तथ्यों को रख रही है. ये वो आरोपी हैं जो घटना में शामिल होने की बात कर रहे हैं. बता रहे हैं कि कैसे उनका स्वागत हीरो की तरह हुआ. ज़हर कौन भर रहा है, कैसे भरा जा रहा है इसे समझे बिना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को समझ लेने से काम नहीं चलेगा.

ऐसी घटनाओं की अनगिनत निंदा हो चुकी है मगर दिल्ली के आस पास ही इसका असर नहीं है. शुक्रवार रात हरियाणा के पलवल में एक संदिग्ध पशु चोर की गांव के लोगों ने ही पीट पीट कर हत्या कर दी. बताया गया कि वह शख्स भैंस चुराने आया था तभी लोगों की नींद खुल गई. बाकायदा उसे पकड़ा गया और बांध कर पीटा जाने लगा. वक्त रहते लोग उसे पुलिस के हवाले कर सकते थे मगर उन्होंने खुद ही सज़ा तय कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के बाएं हाथ और गले पर कट के निशान हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गांव के श्रद्धाराम नाम के एक शख़्स के बेटे बीर, प्रकाश और रामकिशन ने भैंसों को चुराने आए चोर की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव की पहचान करने में जुटी है.

अब आते हैं सौरव और अश्विनी मेहरा की रिपोर्ट पर. इसी साल 18 जून को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स पर भीड़ के हमले का मोबाइल वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में 45 साल के एक मीट कारोबारी क़ासिम क़ुरैशी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. भीड़ ने 65 साल के समीउद्दीन को भी मारा, इस दौरान कई बार उसकी दाढ़ी खींची और गाय को मारने का आरोप लगाते हुए गालियां भी दीं. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ़्तार किया. उन पर दंगा करने, हत्या की कोशिश और हत्या के आरोप लगाए गए. इतने गंभीर आरोपों के बावजूद इन नौ आरोपियों में से चार ज़मानत पर बाहर हैं. इस मामले में पुलिस की जांच में NDTV को कई खामियां नज़र आईं. सबसे बड़ी ये कि पुलिस FIR में इसे road rage का मामला बताया गया जबकि वीडियो सबूत कुछ और कह रहे हैं. आरोपी और पीड़ित दोनों ही पक्षों का कहना है कि ये हमला गाय मारने को लेकर हुआ. मुख्य आरोपियों में से एक को तो इस मामले में अपनी भूमिका पर कोई पछतावा नहीं है.

राकेश सिसोदिया को कानून का कोई डर नहीं है. क्या इसलिए डर नहीं है कि जो लोग उसे जेल से निकालकर हीरो की तरह घर ले गए, उनकी पहुंच सरकार के भीतर है? एक मिनट के लिए वह आरोपी न भी होता तो भी क्या इस तरह की बातों को सुनकर आपको चिन्ता नहीं होनी चाहिए कि कोई सड़क पर यह बात गर्व से कह रहा है कि एक नहीं हज़ारों को मार देगा. यह सोच कहां से आती है. क्या हमारे नेता इस सोच को अलग-अलग स्तर पर मान्यता दे रहे हैं. हापुड़ मामले में 4 लोग गिरफ्तार हुए थे. 18 दिनों बाद ही युधिष्ठिर सिसोदिया ज़मानत पर बाहर भी आ गया. वह मुख्य अभियुक्त है इस मामले में. पुलिस ने इसे मोटरसाइकिल को लेकर झगड़ा बताया था. पुलिस केस में इसे रोड रेज बताया गया है जबकि केस डायरी में लिखा 
                             VBGreat India   

  

Comments

Popular posts from this blog

MX प्लेयर परदे के बिलकुल फ्री में बोल्ड सीन में सबी सीरीज को पिछे छोडा है

  Hello Mini MX player पर देखे बोल्ड सीन वाला वेब सीरीज फ्री में आसाराम वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर इतना फेमस हुआ कि लोग बोल्ड सीन देखने के चक्कर पर पूरे मैक्स प्लेयर के वेब सीरीज को सर्च मारा तब पाया गया कि हेलो मिनी सबसे बोल्ड सीन वाला वेब सीरीज है हेलो मिनी वेब सीरीज को 18 प्लस का रेटिंग मिला है जिसके कारण सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जो लोग 18 प्लस के एज के हैं क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बोल्ड सीन ह हेलो मिनी को देखने से पहले कान पर यार फोन जरूर लगा ले और बच्चों से दूर ही देखें क्योंकि इसके हर एक एपिसोड पर बोल्ड सीन मिल जाएंगे आसाराम के एक भी ऐसा एपिसोड नहीं है जिसकी बराबरी कर सकें हेलो मिनी के किसी भी एक पाठ के इसमें हर पोजीशन पर बोल्ड सीन दिखाया गया है एम एक्स प्लेयर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वेब सीरीज अभी बन चुका है हेलो मिनी अगर आपको बोल्ड सीन पसंद है तो हेलो मिनी एक बार जाकर जरूर देखें मैक्स प्लेयर पर

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार ₹10000 देने जा रही | mukhymantri mahila rojgar Yojana 2025

 ✅ योजना के बारे में • बिहार के नीतीश सरकार ने 29 अगस्त 2025 को इस योजना कोमंजूरी दी • इस योजना का मतलब है की बिहार के हर परिवार के व्यस्त महिलाक आर्थिक मदद की जाए तकि खुद से एक रोजगार स्टार्ट कर सके  • रोजगार स्टार्ट करने के बाद अधिकारी चेक करने के बाद यह पता है कि रोजगार की सही दिशा मैं है तो 2 लाख तक और लोन दे सकता है  ✅ 10000 mukhymantri mahila rojgar Yojana online apply  क्या आप बिहार राज्य से है और आप मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10000 राशि पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है  यदि आप मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें  ✅ Eligibility Mukhymantri Rojgar Yojana Online Apply  यदि आप मुख्यमंत्री रोजगार योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस कंडीशन को पूरा करना होगा • आवेदन करता बिहार के निवासी हो  • आवेदक महिला का शादी हो चुकाहो  • महिला स्वयं सहायता समूह से जड़ी हो • उम्र 18 से 60 के बीच होना चाहिए ✅ M...

क्या मेरे रेफ़रल 8 से अधिक गारंटीकृत बिक्री का आदेश दे सकते हैं?

➡️उपलब्ध अधिकतम छूट प्राप्त करने के लिए|आप एक ही समय में 8 गारंटीड बिक्री का आदेश दे सकते हैं।(0-8) ➡️आप कितनी गारंटीशुदा बिक्री के मालिक हो सकते हैं, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। (Unlimited) My Channel 🙏 5 Billion Sales ➡️आपको अपनी सभी गारंटीकृत बिक्री को तुरंत प्रकाशित करने की आवश्यकता नहीं है| उन्हें सीमित ऑफ़र गारंटीकृत बिक्री के साथ अनिश्चित काल तक संग्रहीत किया जा सकता है। ➡️आपके द्वारा खरीदी गई संख्या की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप एक से अधिक ऑर्डर में जितने चाहें उतने ऑर्डर कर सकते हैं, बशर्ते हमारे पास उपलब्धता हो। ➡️संग्रहीत गारंटीकृत बिक्री ऑफ़र समाप्त होने के बाद भी सीमित ऑफ़र की स्थिति नहीं खो सकती है। Clear ➡️गारंटीड सेल्स लिमिटेड ऑफ़र जल्द ही समाप्त हो रहा है और नए बदलावों के साथ समाचार चैनल में इसकी घोषणा की जाएगी। ➡️गारंटी सेल्फ खरीदने वालों को 155 के डॉलर मिलते हैं और उसकी अपलाइन को $20 30 दिन के बाद मिलते हैं