Posts

Showing posts from January, 2020
➡ *पूर्णिया में CAA और NPR के खिलाफ चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में बैठे लोगों को मिला डॉक्टरों का साथ..* *पूर्णिया:-* केंद्र सरकार द्वारा लाया गया CAA कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर सभाएं हो रही है तो दिल्ली के शाहीन बाग तथा पटना के सब्जी बाग के तरह कई जगहों पर लोग इस कानून के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। जामिया तथा JNU में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज तथा CAA, NPR एवं NRC के विरोध में तनवीर मुस्तफा(मैट्रो ऑप्टिकल) के नेतृत्व में लाइन बाजार पूर्णिया मे इस कानून के खिलाफ पिछले 11 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी। धरने में बैठे लोगों को पूर्णिया के डॉक्टरों का भी समर्थन मिल रहा है। इस धरने में डॉ0 शहज़ाद आलम,डा0 शाहनवाज़ रिज़वी,डा0 मसीहुज्जमा,डॉ0 सलाम आरिफ,डॉ0 एम ए फारूकी,डॉ0 एम एम हक,अब्दुल वासे,मुस्ताक आलम,वासिमुल हक,तनवीर आलम,तारिक अनवर,साजिद रेज़ा,जियाउल हक, शाहनवाज़ आलम,अहमद रेज़ा,शफीक आलम आदि लगातार धरने में बने हुए है। पूर्णिया के डॉक्टर्स ने आम लोगो से धरने में शामिल होने की अपील की है।