Posts

Showing posts from 2020

Rahul Gandhi

" Will Lose If Coronavirus Fight Restricted To PM's Office": Rahul Gandhi Congress leader Rahul Gandhi said today that the government needed to "give transparency" on an exit plan after the coronavirus lockdown due to end on May 17. He also said the country needed not just a "strong PM" but also "strong Chief Ministers". The country would lose the coroanavirus fight if it was restricted only to the PM's Office, he said. "If we keep this fight only in PMO, we will lose; PM must devolve power," the Congress leader said in a video interaction with the media. Prime Minister Narendra Modi, he said, had a style of working and that "may be effective" in other circumstances. "It may work for him, but when the country is facing such an unprecedented crisis, we don't need just one strong PM... we need many, many strong leaders, strong CMs (Chief Ministers) and strong DMs (District Magistrates). We need a strong p

महाराष्ट्र में आज (शुक्रवार) सुबह एक दर्दनाक हादसा

महाराष्ट्र में आज (शुक्रवार) सुबह एक दर्दनाक हादसा                                                    15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिला स्थित करमाड की है. सभी मजदूर पटरी के सहारे जालना से भुसावल की ओर पैदल अपने घर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे. थकान की वजह से सभी मजदूर पटरी पर ही लेट गए. सुबह सवा पांच बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी. मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और सभी ट्रेन की चपेट में आ गए. रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि हादसा बेहद दर्दनाक था. घटना के समय इलाके में चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों को ट्रैक पर देखने के बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी सही समय पर ट्रेन नहीं रुक पाई. हादसे का शिकार हुए 14 मजदूरों की मौत हो चुकी है. 5 लोग घायल हैं. औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
➡ *पूर्णिया में CAA और NPR के खिलाफ चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में बैठे लोगों को मिला डॉक्टरों का साथ..* *पूर्णिया:-* केंद्र सरकार द्वारा लाया गया CAA कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर सभाएं हो रही है तो दिल्ली के शाहीन बाग तथा पटना के सब्जी बाग के तरह कई जगहों पर लोग इस कानून के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। जामिया तथा JNU में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज तथा CAA, NPR एवं NRC के विरोध में तनवीर मुस्तफा(मैट्रो ऑप्टिकल) के नेतृत्व में लाइन बाजार पूर्णिया मे इस कानून के खिलाफ पिछले 11 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी। धरने में बैठे लोगों को पूर्णिया के डॉक्टरों का भी समर्थन मिल रहा है। इस धरने में डॉ0 शहज़ाद आलम,डा0 शाहनवाज़ रिज़वी,डा0 मसीहुज्जमा,डॉ0 सलाम आरिफ,डॉ0 एम ए फारूकी,डॉ0 एम एम हक,अब्दुल वासे,मुस्ताक आलम,वासिमुल हक,तनवीर आलम,तारिक अनवर,साजिद रेज़ा,जियाउल हक, शाहनवाज़ आलम,अहमद रेज़ा,शफीक आलम आदि लगातार धरने में बने हुए है। पूर्णिया के डॉक्टर्स ने आम लोगो से धरने में शामिल होने की अपील की है।